बारिश के दिनों में इन स्थानों को देखने का है अलग मजा, जहन में छा जाती हैं यादें

By: Geeta Tue, 13 June 2023 10:28:05

बारिश के दिनों में इन स्थानों को देखने का है अलग मजा, जहन में छा जाती हैं यादें

उत्तरी भारत के कई राज्यों में इस समय गर्मी का कहर जारी है। लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। मानसून आने से जहां लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलेगी, तो वहीं प्रकृति के खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे। कुछ ही दिनों में मानसून का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में कई लोग बरसात के इस मौसम में वेकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं। विशेष रूप से अगस्त माह में, क्योंकि इस बार अगस्त माह में 11 तारीख से 5 दिन लम्बा वीकेंड मिलने जा रहा है। 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। इसके बाद 13,14 अगस्त को वीकेंड और 15 अगस्त को यानी सोमवार को स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय अवकाश है। ऐसे में अगर आपको 12 अगस्त को एक दिन की छुट्टी मिलती है तो आप इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जिन्हें बारिश में घूमना पसंद है और जल्द ही वेकेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अपनी डेस्टिनेशन की सूची अभी से तैयार कर लीजिए।

बरसात का मौसम आते ही चारों तरफ वातावरण सुहावना रहता है। कोई घर पर बैठकर चाय-पकौड़े की लुत्फ लेता है तो घुमक्कड़ लोग घूमने का आनंद लेते हैं। वैसे भी बारिश के मौसम में घूमना एक सुखद अहसास होता है। अगर आप, राजस्थान, दिल्ली हरियाणा में रहते हैं और बारिश के मौसम का घूमकर आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए कई ऐसी जगह ढूंढकर लाएं हैं, जहां आप हरे-भरे पेड़ों के बीच पार्टनर के साथ या अकेले शाम गुजार सकते हैं।

monsoon travel in india,best monsoon destinations in india,traveling during monsoon in india,rainy season travel in india,monsoon vacation spots in india,top destinations for monsoon travel in india,monsoon getaways in india,rainy season tourism in india,indian destinations to visit during monsoon,exploring india in the monsoon season

ओखला बर्ड सैंक्चुरी

ओखला बर्ड सैंक्चुरी यमुना नदी पर बने ओखला बैराज के पास मौजूद है। यह दिल्ली के आसपास की सबसे खूबसूरत और शांत जगहों में से एक है। यहां आपको बारिश के मौसम में हरे-भरे पत्तों से लदे पेड़ों के बीच वक्त गुजारने का बेहतर मौका मिलेगा। मानसून में यहां घूमना काफी सुखद होता है। अगर आप फोटोग्रॉफी के भी शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है।

monsoon travel in india,best monsoon destinations in india,traveling during monsoon in india,rainy season travel in india,monsoon vacation spots in india,top destinations for monsoon travel in india,monsoon getaways in india,rainy season tourism in india,indian destinations to visit during monsoon,exploring india in the monsoon season

वैली ऑफ फ्लावर्स

उत्तराखंड भारत का ऐसा राज्य है, जहां हर साल भारी संख्या में देश ही नहीं विदेश से भी पर्यटक आते हैं। प्राकृतिक खूबसूरती से भरा यह राज्य हमेशा से ही लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है। मानसून के सीजन में भी यहां कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। अगर आप बारिश में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उत्तराखंड स्थित वैली ऑफ फ्लावर्स जा सकते हैं, जो यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट का भी हिस्सा है।

monsoon travel in india,best monsoon destinations in india,traveling during monsoon in india,rainy season travel in india,monsoon vacation spots in india,top destinations for monsoon travel in india,monsoon getaways in india,rainy season tourism in india,indian destinations to visit during monsoon,exploring india in the monsoon season

नीमराना फोर्ट

मानसून के मौसम में नीमराना फोर्ट घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। बारिश के वक्त किले के चारों तरफ काफी हरियाली होती है। चारों तरफ हरियाली के बीच में पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डालकर घूमने का एक अलग ही मजा है।

monsoon travel in india,best monsoon destinations in india,traveling during monsoon in india,rainy season travel in india,monsoon vacation spots in india,top destinations for monsoon travel in india,monsoon getaways in india,rainy season tourism in india,indian destinations to visit during monsoon,exploring india in the monsoon season

लोनावला

महाराष्ट्र स्थित लोनावला भी बरसात में घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यह राज्य का एक मशहूर हिल स्टेशन है, जहां हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं। मानसून में यहां की हरियाली आपका मन मोह लेगी।

monsoon travel in india,best monsoon destinations in india,traveling during monsoon in india,rainy season travel in india,monsoon vacation spots in india,top destinations for monsoon travel in india,monsoon getaways in india,rainy season tourism in india,indian destinations to visit during monsoon,exploring india in the monsoon season

कॉर्बेट नेशनल पार्क

इसके अलावा आप बारिश के मौसम में कॉर्बेट नेशनल पार्क घूम सकते हैं। क्योंकि बरसात के दौरान यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है। दिल्ली से थोड़ी दूर पर मौजूद यह पॉर्क बहुत ही सुंदर है। दिल्ली से 226 किमी दूर स्थित जिम कॉर्बेट में नेचर वॉक का आनंद ले सकते हैं।

monsoon travel in india,best monsoon destinations in india,traveling during monsoon in india,rainy season travel in india,monsoon vacation spots in india,top destinations for monsoon travel in india,monsoon getaways in india,rainy season tourism in india,indian destinations to visit during monsoon,exploring india in the monsoon season

मांडवा

मांडवा दिल्ली से करीब 233 किलोमीटर है। मांडवा की रंग-बिरंगी हवेलियां और दीवारों पर बनाई गई पेंटिंग्स आपको अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। अगर बारिश के दौरान दिल्ली से नजदीक कहीं घूमने का प्लान हो तो मांडवा जरुर जाएं। क्योंकि ऐसी रंग-बिरंगी जगह पर शाम गुजारना आपके यादों के बक्से में हमेशा के लिए बंद रहेगी।

monsoon travel in india,best monsoon destinations in india,traveling during monsoon in india,rainy season travel in india,monsoon vacation spots in india,top destinations for monsoon travel in india,monsoon getaways in india,rainy season tourism in india,indian destinations to visit during monsoon,exploring india in the monsoon season

कुचेसर, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कुचेसर एक छोटा सा गांव है। दिल्ली से इसकी दूरी लगभग 108 किलोमीटर है। यहां पर मौजूद मध्यकालीन किले आकर्षण का मुख्य केंद्र है। ऐसे में अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ वीकेंड में दिल्ली के आस-पास घूमने का सोच रहे हैं तो आपके लिए कुचेसर बेहतरीन ऑप्शन है।

monsoon travel in india,best monsoon destinations in india,traveling during monsoon in india,rainy season travel in india,monsoon vacation spots in india,top destinations for monsoon travel in india,monsoon getaways in india,rainy season tourism in india,indian destinations to visit during monsoon,exploring india in the monsoon season

मानेसर, हरियाणा

मानसून में दिल्ली से लगभग 54 किमी दूर मानेसर घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है। यहां पर रॉक क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग, ज़ोर विंग और एयर राइफल शूटिंग जैसे एडवेंचर किए जा सकते हैं। मानेसर स्थित सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी भी पर्यटकों को खूब लुभाती है। इस बर्ड सेंचुरी में आप लगभग 200 से ज्यादा पक्षी की प्रजातियों को देख सकते हैं।

monsoon travel in india,best monsoon destinations in india,traveling during monsoon in india,rainy season travel in india,monsoon vacation spots in india,top destinations for monsoon travel in india,monsoon getaways in india,rainy season tourism in india,indian destinations to visit during monsoon,exploring india in the monsoon season

लंढ़ौर, उत्तराखंड

पहाड़ों पर बसा उत्तराखंड का लंढ़ौर कस्बा आपको प्रकृति के और करीब लेकर जाएगा। गंगोत्री, यमुनोत्री और गढ़वाल जैसे प्रमुख पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा यह जगह मॉनसून के समय और भी बेहतरीन नजर आता है। दिल्ली से इसकी दूरी करीब 280 किलोमीटर है। यहां की उंची पहाड़ी पर बैठकर मैगी और मोमोज का स्वाद लेना बिल्कुल न भूलें।

monsoon travel in india,best monsoon destinations in india,traveling during monsoon in india,rainy season travel in india,monsoon vacation spots in india,top destinations for monsoon travel in india,monsoon getaways in india,rainy season tourism in india,indian destinations to visit during monsoon,exploring india in the monsoon season

कुर्ग

बरसात के खूबसूरत मौसम में अगर आप किसी ऐसी जगह पर छुट्टियां बिताना चाहते हैं, जो आपको सुकून और शांति का अनुभव, तो कर्नाटक के कूर्ग जा सकते हैं। बरसात के मौसम में यहां रोड ट्रिप करने का अपना एक अलग ही मजा है।

monsoon travel in india,best monsoon destinations in india,traveling during monsoon in india,rainy season travel in india,monsoon vacation spots in india,top destinations for monsoon travel in india,monsoon getaways in india,rainy season tourism in india,indian destinations to visit during monsoon,exploring india in the monsoon season

गोवा

अपने समुद्र तटों के लिए मशहूर गोवा देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोगों का पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट है। वैसे तो यहां साल के किसी भी महीने में जा सकते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में यहां आने का मजा दुगना हो जाता है। तो अगर आप भी बरसात में दोस्तों या पार्टनर के साथ एंजॉय करना चाहते हैं, तो गोवा जरूर जाएं।

monsoon travel in india,best monsoon destinations in india,traveling during monsoon in india,rainy season travel in india,monsoon vacation spots in india,top destinations for monsoon travel in india,monsoon getaways in india,rainy season tourism in india,indian destinations to visit during monsoon,exploring india in the monsoon season

शिलांग

देश के नॉर्थ ईस्ट में मौजूद शिलांग एक मशहूर हिल स्टेशन है। जहां बरसात में कई लोग जाना पसंद करते हैं। पूर्व का स्कॉटलैंड कही जाने वाली इस जगह पर बरसात में जाने का अपना अलग ही मजा है। इस सीजन में आप यहां हरियाली और जयंती पहाड़ियों के मनोरम दृश्य का लुत्फ उठा सकते हैं।

उत्तराखंड में ऋषिकेश, हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ जैसे धार्मिक स्थल भी घूमने के लिए अच्छे विकल्प हैं। हल्द्वानी, नैनीताल, रानीखेत, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आदि जगहें भी प्राकृतिक सौंदर्यता के दृष्टिकोण से काफी लोकप्रिय हैं। यहां पर ऊंचे पहाड़, घने जंगल और खूबसूरत झरने पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं।

ये भी पढ़े :

# भारत के इन गाँवों की खूबसूरती देख हैरान होते हैं पर्यटक, वापस आने का मन नहीं करता

# वीकेंड को खूबसूरत और यादगार बनाना चाहते हैं तो आइए पंगोट, फोटोजैनिक है खूबसूरती

# डायबिटीज के मरीजों के लिए सुपरफूड है मशरूम, मजबूत होता है मेटाबॉलिज्म, कम होता मोटापा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com